सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
मनाली, 2 जनवरी
पर्यटन नगरी मनाली में विन्टर कार्निवाल के दौरान जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ की पीठ थपथपाई। उन्होंने विंटर कार्निवाल के तमाम इंतजामों की सराहना करते हुए कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक सबसे शरीफ है और ईमानदार हैं।
मुख्यमंत्री की इस तारीफ के बाद मनाली के विधायक का कद बढ़ गया है और इससे मुख्यमंत्री ने मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ की सरकार में अच्छी पैठ होने के संकेत दिए हैं। कहा कि विधायक भुवनेश्वर गौड़ मनाली विधानसभा क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं विन्टर कार्निवाल का सफल आयोजन इसका उदाहरण है। जिसको लेकर उन्होंने मंच से विधायक की तारीफ की है।
विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने जताया आभार
मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मनाली गांव के लिए बाईपास का कार्य इसलिए शुरु नहीं हो पाया है क्योंकि बरसात में ब्यास नदी में आई बाढ़ ने उस क्षेत्र में बहुत नुकसान किया है। पीडब्ल्यूडी विभाग फिर से रिमेपिंग कर रहा है। जल्द ही सभी औपचारिकता पूरी होते ही काम शुरु किया जाएगा।
उन्होंने महिलाओं को मिलने वाली राशि 20 से 25 हजार करने पर सीएम का आभार जताया। पिछले साल 10 से 20 हजार की थी जबकि आज 20 से बढ़ाकर 25 हजार की है। गौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से मनाली विधानसभा क्षेत्र विकास के नए आयाम छू रहा है। बरसात के कारण हुए नुकसान की भी भरपाई हो रही है। बेघर हुए लोगों को सरकार ने राहत दी है। चौपट हो चुका पर्यटन कारोबार भी सरकार की मदद से पटरी पर लौटने लगा है।
गौड़ ने सीएम का आभार जताते हुए कहा कि सीएम ने पर्यटन निगम में पुराने हो चुके मनालसु होटल की जगह भव्य होटल बनाने की बात कही। विधायक ने सोलंग स्की स्लोप में नेशनल स्की कप करवाने का आश्वासन देने के लिए खेल मंत्री विक्रमादित्य का आभार जताया।