कुल्लू में 21 दिवसीय निशुल्क बैडमिंटन कोचिंग शिविर का उपायुक्त गर्ग ने किया शुभारंभ

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू 5  जनवरी
उपायुक्त एवं जिला क्रीड़ा संघ कल्लू के अध्यक्ष आशुतोष गर्ग ने आज नवनिर्मित बैडमिंटन खेल परिसर में 21 दिवसीय निशुल्क प्रोफेशनल बैडमिंटन कोचिंग शिविर का शुभारम्भ किया। इस तरह का कुल्लू जिले में यह पहला प्रशिक्षण कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा  कि खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य तथा नए खिलाडिओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिला में पहली बार फ्री प्रोफेशनल बैडमिंटन कोचिंग शिविर का आयोजन नवनिर्मित इनडोर बैडमिंटकेन कॉम्प्लेक्स, कैटल ग्राउंड ढालपुर कुल्लू में किया जा रहा है ताकि अधिकाधिक बैडमिंटन खेल प्रेमी अपनी रुचि विकसित कर सकें।
यह 21 दिवसीय शीतकालीन शिविर 05 जनवरी से 26 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इसमें  8 से 17 वर्ष के कोई भी बालक बालिकाएं निशुल्क कोचिंग प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बैडमिंटन कोच- सनी लवली से 82192-47059, ईमेल sunnyshyam024@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने शिविर के पहले दिन आये हुए सभी खिलाड़ियों से वार्तालाप कर पढ़ाई के साथ साथ  खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि खेल हमे मानसिक व शारारिक रूप से स्वस्थ रखने में मददगार होता है। यह पढ़ाई से हुई थकान को कम करने के साथ मन को तरोताजा करता है।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी,  ज़िला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर सहित विभिन्न खेलों के कोच भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *