सुरभि न्यूज़
ख़ुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल व चौहार घाटी में दो दिन से लगातार निचले क्षेत्र में दिनभर जमकर बारिश का सिलसिला जारी है जबकि घाटियों की ऊंची पर्वतमालाओं जालसू जोत, बकरक्याड़ा, थमसर पास, फुतकी गढ़, राहदरूणी, ढूंढणीधार, डेहनसर, पनिहारटू, पलाचक, टीका गढ़, लोलर तथा करडा गहर में जम कर बर्फवारी हो रही है। ताज़ा बर्फवारी से जनजीवन थम सा गया है। दोनों घाटियाँ प्रचंड ठण्ड की चपेट में आ गई है। जिस कारण दोनों घाटियों के दुर्गम गाँवों के लोग अपने-अपने घरों के अंधर ही दुबके बैठे है।
वहीँ घाटियों में स्थित मुल्थान, लम्बाडग, लक्कड़ बाज़ार, बरोट, दयोट, लोहारडी, टिक्कन तथा थल्टूखोड़ बाजारों के व्यापारी प्रचंड से बचने के लिए अपनी दुकानों में अंगीठी तथा बिजली के उपकरण का सहारा लेते हुए दिखाई दिए। यहाँ हो रही बारिश के चलते खासकर दुर्गम पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को पाठशाला में पहुँचने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बर्फवारी होने से छोटाभंगाल के मुल्थान–बड़ा ग्रां, लोहारडी तथा बरोट–मियोट सड़क मार्ग शनिवार दोपहर बाद आवाजाही के लिए बंद हो गया है और सभी बसें मुल्थान तथा लंबाडग बस ठहराव में रुकी है।