सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
शिमला, 16 मार्च
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण विधानसभा के दूरदराज क्षेत्र की धरोगडा पंचायत के संदोआ से 15 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 11 संपर्क सड़कों, राजकीय उच्च पाठशाला संदोआ के तीन कमरों तथा आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भवन संदोआ की आधारशिला रखी जबकि 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए गए प्राथमिक पाठशाला पलगैड के भवन का उद्घाटन भी किया।
उन्होंने कहा कि आज रखी गई आधारशिलाओं में 76 लाख रूपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले उच्च पाठशाला संदोआ के तीन कमरे तथा एक करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए जाने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र संदोआ का भवन शामिल है जबकि एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली धनपर से पलगैड संपर्क सड़क, 89.90 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली लंबीधार से सरेया सड़क, एक करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली डोमेहर नाला से हरिजन बस्ती डोमेहर, एक करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली पीपलूघाट से परगैयना सड़क, एक करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली कढारघाट से गानवी, 89.91 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली मंजैलू सड़क, 90 लाख रुपये से निर्मित की जाने वाली बरोटा सड़क, 89 लाख रुपये से निर्मित की जाने वाली बनूना से सेउंताकुंड गानवी, 86 लाख रुपये की लागत से निर्मित की जाने वाली शेरवला से थाच सड़क, तथा 76 लाख रूपये की लागत से निर्मित की जाने वाली शेरवला से बराल सम्पर्क सड़क की आधारशिलाएं रखी गई।