सुरभि न्यूज़ ब्युरो
जोगिन्दर नगर, 02 अप्रैल
आगामी 4 अप्रैल को मिनी सचिवालय परिसर जोगिन्दर नगर में भूकंप को लेकर मॉकड्रिल आयोजित की जाएगी।
एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 अप्रैल, 1905 को प्रदेश के कांगड़ा में आए विनाशकारी भूकंप की वर्षगांठ पर यह मॉकड्रिल आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मॉकड्रिल में मिनी सचिवालय परिसर स्थित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। मॉकड्रिल के दौरान भूकंप आने की स्थिति में अपनाए जाने वाले सुरक्षा कदमों का पूर्वाभ्यास किया जाएगा तथा इस दौरान अपनाई जाने वाली सुरक्षात्मक गतिविधियों से भी अवगत करवाया जाएगा।