आनी के कशोली स्कूल की छात्रा तान्या डोगरा 446 अंक लेकर रही अव्वल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

सी आर शर्मा, आनी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कशोली में कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा! विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक अजीत डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की छात्रा तान्या डोगरा ने 500 में से 446 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया अंशुल ने 414 अंक लेकर दूसरा  व सुजल ने  412 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया!
12वीं कक्षा में 19 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था सभी छात्रों ने शानदार अंक हासिल किये!
 प्रधानाचार्य प्रवीण  गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए बधाई व शुभकामनायें दी।
उन्होंने भविष्य में इसी तरह कड़ी मेहनत करने का आव्हान किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि कड़ी मेहनत से छात्र अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
पीएम श्री आदर्श विद्यालय आनी का बोर्ड 10+2  रिजल्ट में जलवा बरकरार
आनी : पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी ने बोर्ड परीक्षाओं में अपना दबदबा कायम रखा है । हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 10+2 के जारी परीक्षा परिणाम में पाठशाला के वाणिज्य संकाय के विद्यार्थी सुशील कुमार ने 476 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान अर्जित किया । सुशील कुमार
 विद्यालय के उर्जावान प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने बताया कि आनी खंड के दूरदराज़ लगौटी पंचायत के बालू गांव से संबंध रखते हैं तथा कक्षा 10 से आदर्श विद्यालय आनी में अध्ययनरत हैं। सुशील के पिता कौर सिंह एक किसान है तथा माता संध्या देवी एक कुशल गृहणी हैं । सुशील कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा शिक्षकों को दिया है । सुशील कुमार आगे चलकर एक आयकर अधिकारी बनना चाहता है।
पीएम श्री आदर्श विद्यालय आनी शैक्षिक तथा सह शैक्षिक प्रत्येक क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर तक अपना नाम कमा चुका है। विगत वर्ष भी पाठशाला की दो छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान अर्जित किए थे तथा पाठशाला के सांस्कृतिक दल ने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान अर्जित किया था। पाठशाला के राज्य पुरस्कार विजेता प्रधानाचार्य अमरचंद चौहान, प्रवक्ता रणधीर ठाकुर, नरेश ठाकुर, डॉक्टर इंद्र ठाकुर, महेंद्र किशोर, एन सी ठाकुर सहित सभी शिक्षक वर्ग व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष  रामकृष्ण ठाकुर तथा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सुशील कुमार तथा विद्यार्थी के माता पिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। पाठशाला का 10 + 2 का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा तथा कला संकाय तथा विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *