धूमधाम से मनाया जाएगा शिरड काईका, देव परंपरा के साथ आयोजित होंगे संस्कृति कार्यक्रम

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

निखिल कौशल : कुल्लू, 27मई

  • हिमाचली लोक कलाकार संतोष तोशी, कुर्मदत और दीवान मचाएंगे धमाल

कुल्लू जिला को देवभूमि के नाम से जाना जाता है। यहां पर हर त्यौहार और मेले देवी देवताओं को समर्पित है। ऐसे ही उझी घाटी की शिरड पंचायत में देवता कालिया नाग को समर्पित शिरड काईका मेले का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। मेला कमेटी के अध्यक्ष आदर्श ठाकुर, सचिव गणेश ने कहा कि इस मेले में देव परंपरा की अनूठी मिसाल देखने को मिलती है। यहां पर 3 वर्ष बाद देव शक्ति से नर मेध यज्ञ होता है जो देव शक्ति का जीता जागता सबूत है। उन्होंने बताया कि मेले में देव संस्कृति के अलावा सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें 29 मई को जागरा और 30 मई को हुलकी, नर मेध यज्ञ और 31 मई को दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ जिला खेल अधिकारी कविता ठाकुर करेगी और वशिष्ठ अतिथि विश्वास मखीजा सदस्य राष्ट्रीय पर्यटन बोर्ड होंगे। उन्होंने कहा कि 31 मई को हिमाचली लोक गायक संतोष तोशी, रिया ठाकुर और 1 जून को नाटी सरताज कुर्मदत्त, रमना भारती और 5 जून को लोक गायक दीवान कुलवी, ट्विंकल धमाल मचाएंगे। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत शिरड की प्रधान चित्रलेखा भार्गव, उप प्रधान प्रकाश ठाकुर होंगे और ठुआर मेले में अतिथि राजकुमार एमडी श्री गंगा कॉटेज रायसन, विशेष अतिथि, धर्मेंद्र शर्मा नायब तहसीलदार पधारेंगे। मेला कमेटी के अध्यक्ष आदर्श ठाकुर और सचिव गणेश ने कहा कि 5 जून को महानाटी का आयोजन भी किया जाएगा। मेले में देवता कालिया नाग के अलावा माता काली ओढ़ी, माता फुंगनी भी पधारेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *