सुरभि न्यूज़
किन्नौर, 19 जून
हिमाचल के छोटे से जिले किन्नौर के रहने वाले सहायक अभियंता मैकेनिकल भीम सेन नेगी ने 18 जून को 100 बेली ब्रिज बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस कीर्तिमान का श्रेय उन्होंने अपनी माता जी को दिया है और उन्हें यह पुल बनाकर उन्हें अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
भीमसेन नेगी ने कहा है कि 99 पुल 8 जनवरी 2024 को पूरा हुआ था और इसी वर्ष 14 जनवरी को उनकी माता जी का स्वर्गवास हो गया था। भीमसेन नेगी ने अपना 100वां ब्रिज कतली खड्ड के ऊपर बनाया है जो140 फुट का है। कुपवी मशहोटर रोड रोड पर उन्होंने इस बेली ब्रिज को बनाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
गौरतलब है भीमसेन नेगी ने हिमाचल के हर कोने में बेली ब्रिज बनाए हैं। बेली ब्रिज बनाने में उन्हें खूब महारत हासिल है। उन्होंने अपनी टीम के साथ वैली ब्रिज का शतक बनाकर एक नया मुकाम हासिल किया है इसको लेकर उनके चारों तरफ खूब प्रशंसा हो रही है। अपने काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित सहायक अभियंता भीमसेन नेगी का कहना है कि उनका सपना था कि पहले ब्रिज का आज पूरा हो गया है जिसको लेकर वह बहुत खुश है।
साभार – हिमाचल 84 टीवी