सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी जान्जा क्षेत्र के प्राचीन कुंगश मेले के दूसरे दिन दैनिक कार्यक्रमों में स्थानीय करीब तीस महिला मंडलों और स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मेले में मौजूद लोगों का खूब मन मोहा। क्षेत्र के आराध्य पनेउई नाग के सानिध्य में आयोजित तीन दिवसीय बीस आषाढ मेले में जहाँ पहली रात्रि सांस्कृतिक संध्या में लोक गायकों ने समा बाँधा. वहीं दैनिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने खूब वाहावाही लूटी।
इसक अलावा दूसरे दिन वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में दूरदराज से आई 22 टीमों ने भाग लिया। जिसका सेमीफाइनल और फाइनल मैच मेले के समापन पर होगा। दैनिक कार्यक्रमों में पूर्व शिक्षा जिला उप निदेशक शिवराम ठाकुर मुख्य अतिथि शरीक हुए। उन्होंने क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं देते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए अपनी ओर से 25 हजार रुपये और उनके साथ आये वशिष्ठ अतिथि चौधरी राम ने 11 हजार और कारदार रूपेन्द्र ठाकुर ने 51 सौ रुपये की सहयोग राशि भेंट की।
मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं कुंगश पंचायत के प्रधान राकेश ठाकुर ने सभी मेहमानों का टोपी. बैच व मफलर से भव्य स्वागत किया और क्षेत्रवासियों से मेले के सफल आयोजन को लेकर शांति व्यवस्था बनाने की अपील की।