सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू की कांग्रेस सरकार का लगभग डेढ़ वर्ष का कार्यकाल बिल्कुल सराहनीय रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बदौलत समूचे प्रदेश में विकास को तीव्रता मिली है। कांग्रेस सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता को जो दस गारंटियाँ दी थी, उनमें से पांच गारंटियों को पूर्ण कर दिया है और शेष रही पांच गारंटियों को भी समयानुसार पूर्ण करने के साथ आमजनता के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को चालू कर दिया जाएगा।
कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस महासचिव व छोटाभंगाल के कांग्रेस प्रभारी मदन ठाकुर ने बताया कि
प्रदेश सरकार समूचे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव से कार्य कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री के बदौलत व सीपीएस व बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल के अथक प्रयासों से समूचे बैजनाथ क्षेत्र सहित छोटा भंगाल में भी विकास कार्य को तेज गति मिल रही है।
उन्होने कहा कि छोटा भंगाल में राजकीय महाविद्यालय मुल्थान के भवन निर्माण का कार्य करने के लिए टेंडर हो गए हैं जिसका निर्माण कार्य बहुत जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। बीड़–मुल्थान वाया विल्लिंग- राजगुन्धा सड़क मार्ग में टायरिंग का कार्य भी पूर्ण हो गया है। जिसके चलते बहुत जल्द ही सीपीएस किशोरी लाल टायरिंग की गई सड़क का निरिक्षण करेंगे और बस का ट्रायल कर बहुत जल्द ही बस शुरू कर छोटाभंगाल के लोगों को बस सुविधा प्रदान करेंगे।