कुल्लू में पं.चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जयंती का किया आयोजन – सुनीला ठाकुर 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 05 जुलाई
जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने जानकारी दी कि भाषा एवं संस्कृति विभाग, प्रदेश की महान विभूतियों की जयन्तियों का नियमित रूप से आयोजन करता आ रहा है, ताकि उनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में समाज के पथ प्रदर्शन की दिशा में किए गए महत्वपूर्ण योगदान का वर्तमान तथा आने वाली पीढ़ी को स्मरण रहे और उन द्वारा दर्शाए गए पथ का अनुसरण करें। एक ऐसी ही विभूति बहुमुखी प्रतिभा के धनी चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जी का जन्म 7 जुलाई, 1883 को जयपुर में हुआ था। पं. चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर 5 जुलाई, 2024 को देव सदन, कुल्लू में जिला कुल्लू के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की हिन्दी कहानी लेखन व हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।
हिन्दी कहानी लेखन प्रतियोगिता में निशा, ब्रह्मर्षि शिक्षा निकेतन, रघुनाथपुर व काव्यांश, स्नोर वैली व.मा.पा. बजौरा ने प्रथम, सुशांत, भारत-भारती व.मा.पा. ढालपुर व हर्षिता कुल्लू वैली व.मा.पा. रामशीला ने द्वितीय, योगिनी, डी.ए.वी. व.मा.पा. मौहल ने तृतीय, दिष्मित ठाकुर, डी.ए.वी.व.मा.पा. मौहल व कुलदीप, रा.व.मा.पा. खराहल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए।
कहानी लेखन प्रतियोगिता में समीक्षा निराला, स्नोर वैली व.मा.पा. बजौरा प्रथम, शिवांगी, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल माहौल ने द्वितीय, सोनाक्षी, ब्रह्मर्षि शिक्षा निकेतन, रघुनाथपुर ने तृतीय, महक, रा.व.मा.पा. भुट्ठी व ऐश्वर्या, रा.व.मा.पा. सुल्तानपुर ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए । डॉ. दयानन्द गौतम व जोगिन्दर सिंह, प्रवक्ता हिन्दी रा.व.मा.पा. दियार निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *