जिला मंडी के चौहार घाटी में बरोट से मियोट तक दिन में चलाई जाए बस

Listen to this article
सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
जिला मंडी के चौहारघाटी में खलेहल पंचायत के चार गांव ने बरोट-मियोट सड़क मार्ग पर दोपहर को सरकारी बस नहीं चलाए जाने की मांग को लेकर लोगों में भारी रोष है।।बरोट-मियोट सड़क मार्ग से जुड़े झरवाड़, छोटी झरवाड़,खलैहल तथा मियोट गांव के लोगों ने दोपहर को बस चलाने की मांग सरकार व प्रशासन से करते आ रहे है परंतु इनकी यह मांग आज तक पूरी नही हुई है।
लोगों का कहना है कि इस सड़क मार्ग परमात्र एक बस मंडी डिपो की दोपहर को मंडी से चलकर बरोट होते हुए शाम को 7 बजे के करीब मियोट पहुंचती है और सुबह सात बजे मियोट से मंड़ी के लिए रवाना होती है। मगर उसके बाद दिन भर कोई भी बस इस रुट पर न चलने के कारण चार गांवों के लोगों को आवाजाही में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
चार गांवों के होशियार सिंह, राजमल, सुंदर लाल, रमेश चंद, प्रेम सिंह, अमरनाथ, धौगरी राम, राम चंद, चमारु राम, दैवराज तथा अनिल कुमार का कहना है कि चार गांवों के लोगों का हर दिन बरोट को किसी न किसी कार्य को लेकर आना-जाना लगा रहता है। लेकिन दिन भर बरोट-मियोट सड़क मार्ग पर कोई भी सरकारी बस न मिलने के कारण लोगों को शाम तक सरकारी बस का इंतजार करना पड़ता है।
इसलिए बरोट-मियोट 9 किलोमीटर सड़क मार्ग पर दिन को एक सरकारी बस चलाए जाना बहुत जरुरी है। जोगिंदर नगर डिपो की सरकारी बस सुबह लगभग ग्यारह बजे जोगिंदर नगर से वाया थलटुखोड़ होते हुए डेढ़ बजे बरोट पहुंचती है और तीन बजे बरोट से जोगिंदर नगर के लिए चलती हैं। यह बस लगभग डेढ़ घंटे बरोट में रुकी रहती है। लोगों की मांग है कि इस बस को बरोट-मियोट रुट पर दोपहर को मियोट तक चलाया जाए तो इन चार गांवों के लोगों को दिन को भी बस सुविधा मिल सकेगी।
खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल, उप प्रधान जय सिंह लगवाल सहित इन चार गांवों के समस्त लोगों ने पथ परिवहन निगम तथा द्रंग विधायक पूर्ण चंद ठाकुर से मांग की है कि बरोट-मियोट सड़क मार्ग पर दोपहर के समय यह बस चलाई जाए।
इस बारे में द्रंग विधायक पूर्ण चंद ठाकुर का कहना है कि इन चार गांवों के लोगों की मांग बिल्कुल जायज़ है। बरोट-मियोट सड़क मार्ग पर प्राथमिकता के आधार पर दोपहर के समय भी बस चलाए जाने के लिए विभाग से बात की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *