सुरभि न्यूज़ ब्युरो
सिधवां, बंजार ; 18 जुलाई
प्रदेश सरकार की पांच योजनाओं ने देवभूमि हिमाचल की तस्वीर बदल दी है। निश्चय ही सरकार का काम हर वर्ग को राहत पहुंचाना होता है और गरीब, अनाथ, जरूरतमंद तथा वंचित वर्ग को प्राथमिकता से योजना राशि से लाभान्वित करने की पहल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू सरकार ने की है। ये बात प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता इंदु पटियाल ने पत्रकारों से एक औपरिचारिक भेंट में कही।
उन्होंने कहा कि आरंभ की गई योजनाओं के बेहतर परिणाम धरातल पर उतारने से इसके अनुकूल प्रभाव सामने आए हैं। इंदिरा गांधी सुख सम्मान निधि योजना के तहत 20 से 59 वर्ष की जरूरतमंद महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रू, की राशि मिल रही है। मुख्यमंत्री सुखाश्रेय योजना के तहत प्रदेश में 4000 अनाथ, वेसहारा बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट बना कर उनका सारा खर्च सरकार उठाएगी।
राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के अंतर्गत सरकार ने 680 करोड़ रुपए युवाओं को कोई भी नया रोजगार या उपक्रम शुरू करने हेतु लागत राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
एक लाख छब्बिस हजार कर्मचारियों को ओ पी एस का लाभ देकर उनकी चीरप्रतिक्षित मांग को सबसे पहले पूरा किया गया।
राजस्व कानूनों में बदलाव कर रिकार्ड अवधि में वर्षों से लंबित पड़े मामलों के निपटारे किए गए हैं।
प्रदेश सरकार के सुशासन और जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू एक सशक्त दृढनिश्चयी व्यक्तित्व के रूप में उभरे हैं। आश्वासन को पूरा करने के कारण ही प्रदेश में कांग्रेस ने चुनावी अग्निपरीक्षा में भी जीत दर्ज कर भाजपाई मंसूबों को करारा जवाब दिया है।