पशु तस्करी पर राजनीति ठीक नहीं, सरकार व प्रशासन बेसहारा पशुओं की करे उचित व्यवस्था – देवेन्द्र नेगी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

पतलीकुहल, कुल्लू ( बौद्ध)

प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं पंचायत प्रधान संघ के पुर्व अध्यक्ष देवेन्द्र नेगी ने कहा कि मनाली वांहग में अवैध रूप से लाहौल की ओर ले जा रहे 23 गाय व वैल के पशु तस्करों को मनाली पुलिस की सतर्कता के कारण ट्रकों सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पशु तस्कर जम्मू कश्मीर के निवासी बताए जा रहें हैं।

नेगी ने कहा कि गौ माता एवं निरीह पशुओं की हत्या किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी व दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। नेगी ने कहा कि इन गाय व वैलों को आरोपित पंजाब से ला रहे हैं और हिमाचल वार्डर के नाकों पर इनकी जांच क्यों नहीं हो पा रही है। यह भी जांच का विषय है, लेकिन मनाली पुलिस की मुस्तैदी की दाद देनी पड़ेगी कि उन्होंने  तस्करों का भांडा फोड़ा व निरीह पशुओं को समय रहते बचाया।

नेगी ने कहा कि आए दिन हर राज्यों से गौ हत्या व पशु तस्करों के मामले आते रहते हैं, जो एक धर्म विशेष के लिए चिंता का विषय है लेकिन गौ तस्करी की आड़ में हमें राजनीति से भी पहरेज करना चाहिए।

नेगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन को दोष देने से पहले हमें यह समझना होगा कि जब हम सम्बैधानिक पदों पर होते हैं तो उस वक्त इन सड़कों पर भटकते भूखे प्यासे निरीह पशुओं के स्थाई समाधान के लिए केंद्र और राज्यों तक ठोस योजना क्यों नहीं बनाते ? लेकिन कोई फंड्स व बड़ा पैकेज का कोई प्रावधान नहीं किया जाता।जब जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो राजनीतिक तौर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते हैं।

नेगी ने कहा हमें राजनीति से उपर उठकर गौ तस्करी व गौ हत्या को रोकने के लिए मिलकर प्रयास करने होंगे। नेगी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, सुंदर सिंह ठाकुर ब माननीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ से आग्रह किया है कि समय रहते इस विकट समस्या के समाधान हेतू जिला प्रशासन को गौशालाओं के स्थान चिन्हित कर बेसहारा पशुओं की रखने की व्यवस्था की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *