सुरभि न्यूज़
आनी, (गुप्ता)
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड नहीं चलाने के फैसले की भाजपा मंडल आनी के अध्यक्ष योगेश भार्गव ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सत्ता में आने के बाद पूर्व की जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं को बन्द करने का ही काम किया है। सता संभालते ही कई सरकारी संस्थानों को बन्द कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि 125 यूनिट तक मुफ्त में मिलने वाली बिजली पर सबसिडी खत्म की जबकि अब हिमकेयर योजना को प्रदेश के और प्रदेश के बाहर के 141 निजी अस्पतालों में बन्द कर दिया है, जबकि इस योजना का सीधा लाभ प्रदेश की गरीब जनता को मिलता था।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत की तर्ज पर छूटे हुए परिवारों को कैशलेस उपचार कवरेज प्रदान करने के लिए प्रदेश में 1 जनवरी 2019 से मुख्यमंत्री हिमाचल स्वास्थ्य देखभाल योजना यानी हिमकेयर योजना लागू की गई थी।
हिमकेयर योजना के अंतर्गत, सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की नकद रहित उपचार कवरेज प्रदान की जा रही है। जिसका लाभ प्रदेश और प्रदेश के बाहर के कुल 292 सरकारी और निजी अस्पतालों में लोगों को मिलता था। लेकिन अब निजी अस्पतालों में हिमकेयर कार्ड मान्य न होने का प्रदेश सरकार का फैसला निंदनीय है।
भाजपा के आनी मंडलाध्यक्ष योगेश भार्गव ने चेताया है कि यदि प्रदेश सरकार इस फैसले को जल्द वापिस नहीं लेती है तो भाजपा सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।