बाराहार पंचायत में बरोगी से लौट सड़क मार्ग के डंगे ढहने से लोगों को चलना पड़ रहा 10 किलोमीटर पैदल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो

कुल्लू, 03 अगस्त

कुल्लू मुख्यालय से लगती पंचायत बाराहार का रोड भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा जगह-जगह पर सारे डंगे गिर चुकें हैं। गाँव बरोगी से लोट तक रोड के डंगों का कार्य, मुरम्मत कार्य व नाली का कार्य न होने लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पंचायत के लोगों ने ग्राम सभा बैठक बुलाकर प्रस्ताव पारित कर उपायुक्त कुल्लू को सौंप है जिसमें मांग की है कि उपरोक्त कार्य को लोक निर्माण विभाग द्वारा बहुत ही धीमी गति से चलाया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य इतना धीमी से चल है कि एक साल से ऊपर आ समय हो गया है, परन्तु अभी तक सिर्फ 3 डंगो का ही कार्य पूर्ण हूआ है।

बाकी डंगो का कार्य पूर्ण न होने के कारण बस गाँव बरोगी तक ही जाती है, जिसके कारण आम लोगों को, स्कूल के बच्चों को व अध्यापकों को बहुत परेशानी हो रही है। बस गाँव बरोगी तक जाने के कारण स्कूल के बच्चे भी आधे रास्ते तक जा पातें हैं, जिसके कारण स्कूल के बच्चे स्कूल को लेट हो जातें हैं, तथा स्कूल से बच्चों (लडके व लडकियाँ) को स्कूल से अपने घर तक पहुँचते-पहुँचते रात हो रही है।

जिसके कारण ग्राम पंचायत बाराहार के सभी अभिभावकों को बहुत परेशानी हो रही है। गाँव बरोगी से लोट तक रोड की दुरी लगभग 10 कि० मी० है तथा 10 कि०मी० की दुरी को तय करने में तथा घर का राशन, सामान, सिलेंडर व अन्य सामग्री को ले जाने के लिए आम लोगों व स्कूल के बच्चों को बहुत ही परेशानी हो रही है।

पंचायत वासियों ने मांग की है कि ग्राम पंचायत बाराहार का सारा रोड भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा जगह – जगह पर सारे डंगे गिर चुकें हैं, इसलिए गाँव बरोगी से लोट तक रोड के डंगों का कार्य, सुरम्मत कार्य व नाली का कार्य शीघ्र अति शीघ्र ठीक किये जायें ताकि बस गाँव लोट गांव तक जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *