सुरभि न्यूज़
रंजीत लाहौली, केलांग
जनजातीय जिला लाहौल घाटी के चंद्र भागा नदी के वामतट पर बसा जसरथ और तडंग गांव के किसानों के खेतों में फसलों के बीच पानी घुस गया है।
घरों से चंद् फुट की दूरी पर चंद्र भागा नदी का पानी बह रहा है जिससे गाँव निवासीडर के मारे सहमे हुए है तथा प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार कर रहे है।