सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी की तरस्वाण पंचायत के गढ़ गाँव, समालंग तथा द्रगड़ गाँव में 31 जुलाई की भयानक रात को भारी बारिश के कारण बादल फटने से हुए करोड़ों के नुक्सान का जायजा लेने के लिए द्रंग क्षेत्र के विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने सोमवार को घटना स्थल का दौरा किया।
इस दौरान प्रभावित लोगों ने विधायक के साथ मिलकर कर कहा कि तरस्वाण पंचायत के इन तीन गाँवों में बादल फटने से करोड़ों का नुक्सान हुआ है। द्रगड़ से गढ़गाँव तक सड़क मार्ग के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसको अब पूरी तरह ठीक करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च होंगे। इसके साथ छः छोटी पुलिया और एक बड़ा पुल भी बाढ़ के पानी से बह गया है जिस कारण लोगों का आवाजाही का संपर्क भी टूट गया है।
बादल फटने से आई भारी बाढ़ की चपेट में आने के कारण स्थानीय लोगों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन्होंने विधायक के समक्ष यह गंभीर समस्या भी बताई कि उनकी आलू, बंद गोभी, मूली तथा धनिया आदि की नगदी फसलें तैयार है मगर बाढ़ के कारण सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होने के साथ पुलिया तथा पुल के बह जाने से वे अपनी नगदी फसलों को बिक्री के लिए मंडियों तक पहुंचाने में असमर्थ हो गए हैं।
इस पंचायत में घटी इस त्रासदी को देखते हुए विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुना तथा गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रभावित लोगों को कहा कि सच में ही यहां पर बादल फटने से करोड़ों का नुक्सान हुआ है।
उन्होंने स्थानीय लोगों को विश्वास दिलवाया कि उन्हें चिंता न कर्रें क्योंकि वे इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़े हुए हैं तथा हर प्रभावितों की हर संभव सहायता की जाएगी।
उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि लोगों की बादल फटने के कारण हुई भारी समस्याओं को वे सरकार के समक्ष उठाएंगे। इस त्रासदी के कारण प्रभावित हुए समस्त लोगों की समस्या को सुलझाने के लिए स्थानीय प्रशासन भी विशेष रूप से ध्यान दें।
इस मौके पर उनके साथ भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दलीप विष्ट, भाजाप किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजू राम, द्रंग भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश चंद, द्रंग ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष राम सिंह, द्रंग सोशल मीडिया के संयोजक सुख राम, शक्ति केन्द्र तरस्वाण के अध्यक्ष लाल सिंह, बार्ड सदस्य माघी देवी तथा केहर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।