Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविंद्र शर्मा, आनी
पर्यावरण को साफ सुथरा व हरा भरा बनाए रखने के उद्देश्य से छोटी काशी निरमण्ड स्थित पीएम श्री राजकीय राजमाता शांति देवी आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों द्वारा खेल परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
विद्यालय की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि विद्यालय की एनएसएस इकाई प्रतिवर्ष अलग-अलग स्थान में देवदार के पौधों का रोपण करती हैं ।
इसी कड़ी में इकाई ने निरमंड के खेल परिसर तमेउड़ी में देवदार के चार दर्जन से अधिक पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर बच्चों को वनों के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम अधिकारी रवि शर्मा ने बताया कि हमें सिर्फ वृक्ष लगाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि इसके संरक्षण के लिए भी समय-समय पर प्रयास करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर इतिहास की प्रवक्ता संगीता शर्मा भी बच्चों के साथ मौजूद रही। उधर विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीवन पॉल शर्मा ने यूनिट के इस तरह के कार्य की प्रशंसा की।