सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
युवा सेवा एवं खेल विभाग जिला कुल्लू के दिशा निर्देशानुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाओं में स्वच्छता जागरूकता की पहल की गई। जिसमें आजाद नव युवा मंडल बडारी के प्रधान गुमत राम (सूर्या) द्वारा स्कूल के बच्चों को स्वच्छता अभियान के बारे में जागरूक किया गया और स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया।
खंड खेल स्वयंसेवी लता ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष पर 27 अगस्त से 29 अगस्त तक खेल विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिसमें स्वच्छता अभियान, प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई, भांग उखाड़ो अभियान, पौधारोपण, मिनी मैराथन व अन्य खेल गतिविधियां शामिल हैं।
खेल विभाग द्वारा युवाओं की क्षमता संवर्धन के लिए विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं, इनका लाभ उठाने के लिए सभी युवाओं को युवा मंडल में जुड़ना चाहिए। स्कूल प्रधानाचार्य राजू कश्यप ने खेल विभाग कुल्लू का धन्यवाद करते हुए प्रतिभागियों को संबोधित किया और कहा कि स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए हमें दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा और स्वयं से ही स्वच्छता की शुरुआत करनी होगी।
इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में रवि डोगरा, सुरजीत ठाकुर, राजीव ठाकुर, भावना राणा, मिश्रा ठाकुर, बीना कुमारी व महेंद्र सिंह समेत स्कूल के स्टाफ् व बच्चों ने योगदान दिया।