सुरभि न्यूज़ ब्युरो
हरिपुर, मनाली
हाकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद के जयंती पर हर वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख प्रो ज्योति बाला ने बताया कि हरिपुर महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में इनडोर एक्टिवीज़ करवाई गई।
साथ ही चेस और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता रखी गई । सभी विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। चेस प्रतियोगिता पुरुष में प्रथम स्थान नवीन बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान सक्षम बीएससी प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान रोहन बीकॉम तृतीय ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान अनामिका बीए तृतीय वर्ष और द्वितीय स्थान कलश बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।
पोस्टर मेकिंग पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान टेंजिन नुर्बू तथा द्वितीय स्थान में कुंगा फ़ंचू ने प्राप्त किया जबकि महिला वर्ग में प्रथम स्थान में अन्तिता बी वॉक, द्वितीय स्थान में गायत्री बीए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर भावना बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो नरेश कमल ने विद्यार्थियों को मेजर ध्यान चंद की उपलब्धियों से अवगत करवाया साथ ही विद्यार्थियों को आउटडो/ इंडोर प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते रहने के लिए कहा। इलेक्ट्रॉनिक युग में मोबाइल से दूर रह कर ख़ुद को परिवार के साथ इन खेलों को अपनाने से व्यक्ति का बोधिक, मानसिक और शारीरिक विकास होता है जो आज के युग में बेहद जरूरी है। जीते हुए प्रतिभागियों को उन्होंने बधाई दी व जो नहीं जीत पाए उन्हें और अधिक प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो कश्मीर व प्रो मोनिका मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे।