आनी के हरिपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय में इको क्लब इकाई के द्वारा महाविद्यालय में प्लास्टिक फ्री अभियान चलाया। जिसके तहत इको क्लब ने पूरे कैंपस से प्लास्टिक एकत्रित किया और आम छात्रों को प्लास्टिक फ्री कैंपस रखने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त सदस्यों ने महाविद्यालय में लगे सभी छोटे छोटे पौधों की देखभाल करने का प्रण लिया और सभी पौधों से अनावश्यक घास को निकाला और पानी दिया।
इको क्लब के समन्वयक प्रो. पुष्पा गुलेरिया ने इको क्लब में स्वयंसेवकों की भूमिका तथा दायित्व के बारे में सभी स्वयंसेवियों को परिचित करवाया। प्राचार्य डॉ. नरेंद्र पॉल ने सभी सदस्यों को बताया की हम सभी को पेड़ पौधों की देखभाल करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए और हर एक स्वयंसेवी को एक पौधे का सरंक्षण करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।