छोटाभंगाल के कोठी कोहड़ गाँव की बेटी का सेना में हुआ लेफ्टिनेट के लिए चयन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट: 01 सितबंर

जिला कांगड़ा दुर्गम छोटाभंगाल के कोठी कोहड़ गाँव के निवासी जो आजकल बीड़ चौगान में रहने वाली गरीव परिवार से संबंध रखने वाले एकता ठाकुर ने सेना में लेफ्टिनेट का पद हासिल कर अपने माता पिता तथा बीड़-चौगान व छोटाभंगाल क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

पिता संजय कुमार व माता मंजू देवी के घर जन्मी एकता ठाकुर ने पहली से लेकर दसवीं तक की शिक्षा क्रिसेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बीड़ में तथा जमा दो की पढ़ाई भारती विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ से प्राप्त करने के बाद बीएस सी नर्सिंग की पढ़ाई चामुंडा इंसिच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड नर्सिंग महाविद्यालय मोहल कुल्लू में करने के बाद सेना में बतौर लेफ्टिनेंट के पद पर चयन होने के बाद अगस्त से पुने में अपनी सेवा दे रही है।

एकता ठाकुर के सेना में लेफ्टिनेट का चयन होने पर सभी रिस्तेेदारों सहित कोठी कोहड़ पंचायत की प्रधान रक्षा देवी, उपप्रधान रणजीत सिंह, पूर्व प्रधान बविता ठाकुर, पूर्व उपप्रधान रूप लाल, मनसा राम, जोंगिन्द्रा देवी, हेमलता देवी, खुशी राम तथा धर्मचन्द सहित छोटा भंगाल घाटी के समस्त लोगों ने होनहार एकता ठाकुर तथा उसके माता व पिता को बधाई दी है।

एकता ठाकुर ने बताया कि उनके पिता संजय कुमार निजी तौर से वेल्डिंग का काम करते हैं और माता मंजू देवी गृहणी है। उन्होंने बताया कि उनके माता व पिता के अच्छे संस्कार तथा इमानदारी व पूरी लग्न से की गई अथक मेहनत ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। जिसका श्रेय वे अपने माता व पिता के साथ अपने गुरूजनों को देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *