चौहार घाटी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में छात्राओं की जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

चौहार घाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में 2 सितम्बर को 19 वर्ष से कम आयु वर्ग की छात्राओं की जोनल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया है। 2 से 5 सितम्बर तक आयोजित की जाने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उप मंडलाधिकारी पद्धर सुरजीत सिंह ठाकुर द्वारा किया गया जबकी इसके समापन अवसर पर प्रदेश के पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

इस खेलकूद का शुभारम्भ करने के लिए 2 सितम्बर को मुख्यातिथि के रूप मे पधारे उप मंडलाधिकारी सुरजीत सिंह ठाकुर पाठशाला में पहुँचने पर स्कूल स्टाफ, स्कूली बच्चो, स्कूल प्रबंधन कमेटी तथा यहाँ आए हुए विभिन्न पाठशालाओं के स्टाफ तथा छात्राओं ने ढोल – नगाडों तथा फूल मालाओं से स्वागत किया।

पाठशाला के प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट के प्रधानचार्य राजकुमार ठाकुर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह, वेज तथा टोपी देकर सम्मानित किया वहीँ उनके साथ आई उनकी धर्म पत्नी उपासना ठाकुर को स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्षा वन्दना ठाकुर द्वारा शौल देकर सम्मानित किया।

मुख्याथिति सुरजीत सिंह ने मां सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जलित कर चार दिवसीय खेलकूद का आगाज़ किया। स्थानीय पाठशाला की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर पहाड़ी नाटी पेश की गई।

प्रधानचार्य राजकुमार ठाकुर संबोधित करते हुए मुख्यातिथि का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस जोनल स्तरीय छात्रा वर्ग की चार दिवसीय खेलकूद में 21 पाठलाओं के 350 छात्राएं भाग ले रही है। इस दौरान कबड्डी, वॉलीवाल, खो – खो, चेस, बेड मिन्टन, योगा तथा सांकृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

इस दौरान उपस्थित सभी पाठशालाओं की छात्राओं द्वारा मुख्यातिथि के समक्ष मार्चपास कर सलामी दी गई। मुख्यातिथि उप मंडलाधिकारी पद्धर सुरजीत सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए खेलकूद के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं को खेल की भावना में खेलना चाहिए। खेलों के बीच व्यक्ति कभी नहीं हारता है एक जीतता है और दूसरा अनुभव प्राप्त करता है।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति के बौद्धिक विकास के लिए शरीर का स्वस्थ होना अति आवश्यक है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खान–पान को सही रखना अति आवश्यक है। इस मौके पर विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, पीटीआई, पीईटी, स्थानीय पाठशाला की स्कूल प्रबंधन कमेटी की अध्यक्षा वन्दना ठाकुर, बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर, स्थानीय बीडीसी सदस्य कृष्ण कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *