सुरभि न्यूज़
चंबा, 14 सितम्बर
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा की ग्राम पंचायत धिमला के कलवारा जंगल में घास काट रही दो महिलाओं पर एक भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से देवरानी की मौत हो गई जबकि जेठानी गंभीर रूप से घायल हुई है।
पुलिस ने मेडिकल कॉलेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। घायल महिला को मेडिकल कॉलेज चंबा में प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार रोजमर्रा की तरह पिंकी देवी पत्नी सरनो और ठांठी देवी पत्नी लहर सिंह दोनों निवासी गांव दलपा डाकघर बकाणी घर से कुछ दूर घास काटने के लिए गई थीं।
घास काटते समय अचानक दोनों पर भालू ने हमला कर दिया। उनके चिल्लाने की आवाज सुनते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत घायलावस्था में मेडिकल कॉलेज चम्बा ले आए।
वहीं कुंडी खंड के वन पाल तिलक राज ने बताया कि उन्हें जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे तथा सारी स्थिति की जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों के निर्देशानुसार विभाग की तरफ से मृतक महिला के परिजनों को 10 हजार तथा घायल महिला को 5 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है।
जिला चंबा में कुछ दिनों से भालुओं का बहुत आतंक है। कई इलाकों में यह भालू खुले आम दिन में घूमते देखे जा सकते हैं।