सुरभि न्यूज़
विशाल मेहरा, कांगड़ा
शारदीय नवरात्रों के पहले दिन हजारों यात्रियों ने माता के मंदिर में माथा टेकर माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्री ढोल नगाड़ों के साथ माता के जयकारे लगाते हुए लाइनों में लगकर दर्शन कर रहे हैं। मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि मंदिर को विदेशी फूलों व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था व सुविधा का पूरा इंतजाम भी देखने को मिल रहा है तथा साफ सफाई की व्यवस्था पर भी पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जिससे कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
यात्रियों को प्रशासन की तरफ से मंदिर में तीन समय के लंगर की व्यवस्था भी की गई है तथा बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की गाड़ियों की पार्किंग बाईपास में की जा रही है। नवरात्रों में अतिरिक्त सफाई कर्मी और सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरा से मंदिर में नजर रखी जा रहे हैं। मंदिर के अंदर ही एक छोटी डिस्पेंसरी भी खोली गई है। आपको बता दे कि पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश में दिल्ली के यात्री माता श्री ब्रजेश्वरी देवी को अपनी कुलदेवी के रूप में भी मानते हैं और ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में अपने छोटे बच्चों के मुंडन करवा कर तथा माता के चरणों में अपना शीश झुकाकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं