बरोट में तीन दिवसीय गांधी जयंती मेले का हुआ समापन, विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने मुखायातिथि की शिरकत

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

बरोट के ठंडी ग़ुलाई में युवक मंडल, महिला मंडल तथा ग्राम सुधार कमेटी बरोट द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय मेले का समापन हो गया जिसमे द्रंग क्षेत्र विधायक पूर्ण चंद ठाकुर ने मुखायातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत करते हुए अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने मुख्यातिथि पूर्ण चंद ठाकुर के स्मृति चिन्ह, वेज, टोपी तथा मफलर देकर सम्मानित किया। वहीँ स्थानीय जिला परिषद सदस्य शारदा देवी को महिला मंडल बरोट की प्रधान सतोष कुमारी ने वेज तथा शोल भेंटकर सम्मानित किया।

मुख्यातिथि पूर्ण चंद ठाकुर ने संबोधित करते हुए सभी को गांधी जयंती की शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि मेला गत कई वर्षों से ही मनाया जा रहा है और यह मेला दिन प्रतिवर्ष ही प्रगति की ओर अग्रसर होता जा रहा है उन्होंने विश्वास दिलवाया कि इस मेले को ओर भी आगे बढ़ाने हर संभव प्रयास किया जाएगा। मेले के आयोजन से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोग काफी उत्साहित दिखाई देते हैं। मेलों के आयोजन से आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।

उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए 50 हज़ार रूपये देने की घोषणा की। उसके उपरांत उन्होंने तीन दिवसीय मेले के दौरान हुई विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता मे विजेता व उपविजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य शारदा देवी, बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर, उपप्रधान अनिल कुमार, खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल, लपास पंचायत के उपप्रधान देश राज, शक्ति केन्द्र बरोट के अध्यक्ष राम दास, द्रंग भाजपा के उपाध्यक्ष काहन चंद, जय सिंह लगवाल, बरोट पंचायत के पूर्व उपप्रधान चमेल चौहान, भागमल ठाकुर, मंगत राम, भाजपा बरोट बूथ के अध्यक्ष पुने राम, कृष्ण देव, पूर्ण चंद, कृष्ण कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *