सुरभि न्यूज़
खुशीराम ठाकुर, बरोट
छोटा भंगाल घाटी में राजकीय महाविद्यालय मुल्थान में पिछले साल की अपेक्षा इस साल विद्यार्थियों की संख्या में काफी कमी आ गई है क्योंकि महाविद्यालय में प्राचार्य सहित कई विषय के प्राध्यापकों तथा अन्य पद रिक्त चले हुए है। जिला परिषद सदस्य पवना देवी तथा बीडीसी सदस्य शांता कुमारी ने बताया कि महाविद्यालय में राजनितिक साइंस, हिंदी कॉमर्स, पुस्तकालयाध्यक्ष, सीनियर असिस्टेंट तथा जीओए (आईटी) प्राध्यापकों के पद रिक्त चले हुए।
जब से यहां महाविद्यालय को शुरू हुआ है तब से प्राचार्य का पद भी खाली चला हुआ है यहां पर प्राचार्य तथा प्राध्यापकों के कई पद खाली होने से शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि साधन संपन्न अभिभावकों के बच्चे यहां से पलायन कर अन्य कॉलेजों में प्रवेश ले रहे हैं जबकि गरीब अभिभावकों के विद्यार्थी यहीं पर शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष यहां पर बच्चों की संख्या डेढ़ सौ से ऊपर थी जबकि अब यहां पर विभिन्न पद खाली चलने के कारण बच्चों की संख्या मात्र एक सौ नौ रह गई है। जब से यहां पर महाविद्यालय खुला है तब से ही नब्बे प्रतिशत लड़कियां शिक्षा ग्रहण करती आ रही है। उन्होंने कहा कि लड़के तो दूसरी जगह जाकर अपनी पढ़ाई पूर्ण कर लेते हैं मगर लड़कियां अपनी पढ़ाई पूर्ण करने में वंचित रह जाती।
उन्होंने कहा कि प्राचार्य तथा प्राध्यापकों की कमी के साथ महाविद्यालय में बच्चों तथा स्टाफ की सुविधा के लिए शौचालयों का निर्माण भी नहीं हो पाया है और साथ में इसके भवन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होने के बावजूद भी अभी तक इसके अपने भवन निर्माण का कार्य भी नहीं हो पाया है। हालांकि इससे पूर्व भी उनके सहित स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने इस समस्या को लेकर कई बार शिक्षा विभाग व बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल को प्रस्ताव भी पारित किए लेकिन समस्या का हल नहीं हो पाया है। स्थानीय अभिभावकों ने स्थानीय विधायक मुल्ख राज प्रेमी से मांग की है कि प्राध्यापकों के पद तुरंत भरे जाएं।
विधायक व शिक्षा विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार अपनाने के चलते यहां के स्थानीय जिला परिषद सदस्य व बीडीसी सदस्य सहित स्थानीय लोगों ने अपना रोष प्रकट करते हुए चार दिन पूर्व बैजनाथ विधायक किशोरी लाल के निवास स्थान पर जाकर व्यक्तिगत रूप से इस समस्या को रखा। जिस पर विधायक किशोरी लाल ने उन्हें विश्वास दिलवाया कि महाविद्यालय मुल्थान में चली आ रही समस्या का बहुत जल्द सुलझाने का आश्वाशन दिया।
पवना देवी व शांता कुमारी ने बताया कि अगर स्थानीय विधायक तथा विभाग ने इस समस्या को जल्द से हल नहीं किया तो मजबूरन शिमला में मुख्यमंत्री के पास मांग को रखा जायेगा।