सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
केलांग, 24अक्टूबर
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में विधायक अनुराधा राणा ने ग्राम पंचायत गोशाल की बहाव सिंचाई योजना रोगलिंग, कमांड क्षेत्र विकास परियोजना के निर्माण कार्य का विधिवत रूप से लोकार्पण किया। एक करोड़ 76 लाख की धनराशि से निर्मित इस बहाव सिंचाई योजना के तहत 80 परिवारों की लगभग 800 बीघा भूमि को बहाव सिंचाई योजना के अंतर्गत शामिल कर लाभान्वित किया गया है।
इस अवसर पर विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि इस बहाव सिंचाई योजना के तहत गोशाल पंचायत के हर खेत खलिहान को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिसमें कृषि विभाग की 60 लाख की फब्बारा सिंचाई योजना भी शामिल है।
विधायक अनुराधा राणा ने यह भी बताया कि जिला लाहौल स्पीति में कमांड एरिया डेवलपमेंट स्कीम के तहत 10 बहाव सिंचाई योजनाएं शामिल है। 9 स्कीमों का कार्य प्रगति पर है इस पर अनुमानित 12 करोड़ की अनुमानित धन व्यय की जा रही है।
अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग हरि प्रकाश भारद्वाज, सहायक अभियंता संजय बौद्ध ने विधायक अनुराधा राणा का गर्म जोशी से स्वागत किया और इस परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञालसन ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत गोशाल अजीत कुमार, बीडीसी मेंबर विपन शाशनी, आदित्य शाशनी, कांग्रेस पार्टी पदाधिकारी, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेश ठाकुर सहित महिला मंडल की सदस्य भी मौजूद रही।