सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी, पारंपरिक संस्कृति पर आधारित लोक नृत्य प्रतियोगिता में निरंतर नए आयाम छू रहा है। जिला हमीरपुर के नादौन में 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लोक नृत्य प्रतियोगिता में पाठशाला ने जिला कुल्लू का प्रतिनिधित्व करते हुए दुसरा स्थान प्राप्त किया है। विगत वर्ष भी पाठशाला ने राज्य स्तर पर लोक नृत्य प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। वहीं कन्या विद्यालय ने कुल्लू दशहरे में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। इसके साथ ही कुल्लू में संपन्न जिला स्तरीय कला उत्सव में भी पाठशाला के लोकनृत्य ने तीसरा स्थान, रंग उत्सव में पाठशाला की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पाठशाला निरंतर शैक्षिक तथा सह शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। पाठशाला की इन उपलब्धियां पर पूरे पाठशाला तथा क्षेत्र में प्रसन्नता की लहर है।
राज्य स्तरीय दल में सुबे राम कम्प्यूटर अध्यापक, बन्ती कौन्डल प्रवक्ता हिंदी तथा पीईटी शांता कुमार के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। 19 सदस्यीय इस दल में कन्या विद्यालय के एसएएमसी अध्यक्ष चमन शर्मा भी शामिल थे। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने खुशी जाहिर कि तथा सभी बच्चों को अध्यापकों और सभी एसएमएसी के सदस्यों को शुभकामनाएं दी।