सिराज उत्सव लवी मेला की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में  फोक सिंगर अजय चौहान, रमना भारती, टीआर कश्यप व रोहित ठाकुर ने मचाया धमाल

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

छविंद्र शर्मा, आनी

उपमंडल मुख्यालय आनी में आयोजित तीन दिवसीय सिराज उत्सव लवी मेला की अंतिम संध्या में मशहूर हिमाचली फोक सिंगर अजय चौहान, रमना भारती, टीआर कश्यप व रोहित ठाकुर ने खूब धमाल मचाया। संध्या में लोक गायक टीआर कश्यप व रोहित ठाकुर ने जहाँ अपनी दमदार प्रस्तुति से संध्या में खूब धमाल मचाया वहीं हिमाचली फोक सिंगर अजय सिरमौरी और मशहूर लोक गायिका रमना भारती ने भी अपनी एलबम के चर्चित गानों को दर्शकों की नजर कर  संध्या में सभी को खूब नचाया।
रमना भारती ने अपनी मधुर आवाज में दिल बसा शोरुआ…, कोठी पिछु देवा तेवनिया…तहसीलदारा री देबकुये…., दरोगा जी छोरुआ नू लैए समझाई तथा शुण् मेरिए झेचिये सहित अन्य कई पहाड़ी गानों की झड़ी लगाकर दर्शकों सहित मेला कमेटी के सदस्यों व अतिथियों को खूब नचाया।
वहीं फोक सिंह अजय सिरमौरी ने हाए रीना मेरी हा रीना…, गाँव री पाहुनी गई आई…, नाटी रा चस्का बुरा…, नाचना फिर फिर के…, मुंजरै नी आई नाचदी…तथा शौरु पड़ा ओला सहित अपनी एलबम के कई चर्चित गानों की धमाकेदार प्रस्तुति से सिराज उत्सव लवी मेले की अंतिम संध्या को यादगार बनाया।
मेले की अंतिम संध्या में विकास खंड आनी के कार्यकारी खंड विकास अधिकारी विनोद कटोच ने बतौर मुख्यातिथि और उनके साथ प्रधान रीना कटोच, रीमा ठाकुर, लाल सिंह, बॉबी ठाकुर, भीम सेन, मोहन ठाकुर, उप प्रधान तारा चन्द तथा  सुभाष ठाकुर सहित अन्य कई प्रधान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मेला कमेटी की ओर से अध्यक्ष यूपेन्द्र कांत मिश्रा ने मुख्यातिथि सहित अन्य सभी विशिष्ट अतिथियों को टोपीए बैच व मफलर पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें मेले के स्मृति चिन्ह भी भेंट किए। इस मौके पर बीडीओ विनोद कटोच के बिहाफ में प्रधान बिशलाधार रीना कटोच ने अपने संबोधन में लोगों को सिराज उत्सव और मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि मेले आपसी मेलजोल के परिचायक हैं और इनके आयोजन से हमें और भावी पीढी को अपनी संस्कृति को करीब से जानने का अवसर प्राप्त होता है। प्रधान रीना कटोच ने कहा कि मेले में महिलाओं की महानाटी ने जहाँ लोक संस्कृति को आत्मसात किया, वहीं उन्होंने महिला सशक्तिकरण का संदेश भी दिया, जो समाज के लिए प्रेरणास्पद है। उन्होंने इस मेले के सफल आयोजन के लिए संयुक्त रूप से एक लाख ग्यारह हजार रुपये की सहयोग राशि मेला कमेटी को भेंट की। इस मौके पर मेला कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *