Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्युरो
शिमला, 06 नवम्बर
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला जिला शिमला हिमाचल प्रदेश द्वारा कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटिड वीपीओ झबोला, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर द्वारा केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइज़र के पद निकाले गए है, जिसके लिए 11 नवम्बर, 2024 को उप रोजगार कार्यालय जुब्बल, 12 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय रोहडू, 13 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय चिढ़गांव, 14 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय डोडरा क्वार, 16 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय चौपाल तथा 18 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय रामपुर में इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू उपरोक्त वर्णित तिथियों को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता 10वीं होना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हो, अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित उपरोक्त स्थानों पर दोपहर प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक पहुंचना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि आवेदक/आवेदिका का नाम रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना अनिवार्य है। जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है वह संबंधित साईट eemis.hp.nic.in पर जा कर घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 85580-62252 पर सम्पर्क कर सकते हैं।