सुरभि न्यूज़ : कुल्लू, 16 नवम्बर
प्रताप अरनोट
आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस है। सर्वप्रथम आप सभी को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस बार भारतीय प्रेस परिषद ने ‘ मीडिया का बदलता स्वरूप’ को लेकर चर्चा के लिए विषय निर्धारित किया है। अगर आज के इस डिजिटल युग की बात करें तो मीडिया का स्वरूप भले ही कुछ वर्षों से बड़ी तेजी से बदला है। कभी हमें एक-एक दिन के उपरांत समाचार पढ़ने को मिलते थे, लेकिन सूचना क्रांति के इस दौर में घटना के चंद मिनट में ही जानकारी हम तक पहुंच जाती है। यहां तक की लाइव प्रसारण के चलते हमें सूचनाएं जल्दी से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हम सब तक पहुंचती है। बावजूद इसके आज भी प्रिंट मीडिया की देशभर में जहां लाखों प्रतियां छपती है, तो वहीं हिमाचल के संदर्भ में भी बात करें तो यह सिलसिला अभी भी जारी है।
अक्सर कहा जाता है कि हमारी नई पीढ़ी जहां प्रिंट मीडिया से दूर होती जा रही है, तो वहीं प्रिंट मीडिया पर केवल पुराने लोग ही ज्यादा विश्वास करते हैं। भले ही प्रतिस्पर्धा के इस युग में प्रिंट मीडिया के समक्ष अनेक चुनौतियां सामने आई हैं । बावजूद इसके मीडिया के इस नए दौर में अभी भी प्रिंट मीडिया का अपना एक प्रभाव देखने को मिल रहा है। लंबे समय के बाद सुबह- सवेरे जब बस स्टैंड पर प्रिंट मीडिया अखबारों के बंडल देखें तो सुकून मिला कि अभी भी हमारा प्रिंट मीडिया कायम है, भले ही चुनौतियां अनेक हो गई हैं। विषय बेहद लंबा है फिलवक्त मीडिया के क्षेत्र में आ रही दिनों दिन अनेक चुनौतियों के बावजूद प्रिंट मीडिया अभी भी मीडिया के क्षेत्र में अपनी चमक बनाए रखने को लालायित दिख रहा है। देश में प्रिंट मीडिया आज भी लाखों लोगों को परोक्ष या अपरोक्ष तौर पर रोजगार उपलब्ध करवा रहा है। पुनः राष्ट्रीय प्रेस दिवस की सभी जनों को हार्दिक शुभकामनाएं।