राष्ट्रीय प्रेस दिवस के जिला स्तरीय समारोह कुल्लू में उपायुक्त तोरुल एस रवीश रहीं मुख्य अतिथि

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्युरो
कुल्लू, 16 सितंबर

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के जिला स्तरीय समारोह का आयोजन परिधि गृह कुल्लू में शनिवार को किया गया। उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए मीडिया से जुड़े समस्त सदस्यों को प्रेस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि प्रेस दिवस मनाने का उद्देश्य मीडिया की स्वतंत्रता का स्मरण करने के साथ-साथ पत्रकारों को इस बात का भी आत्मविश्लेषण करने का मौका है कि हम कितनी विश्वसनीय और सटीक पत्रकारिता करके समाज में अपना योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया की सभी क्षेत्रों में अहम भूमिका है। सामाजिक क्षेत्र हो या फिर राजनीतिक कहीं पर भी मीडिया को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि खबरों से अपडेट रहना व्यक्ति का स्वभाव है और मीडिया समाज को सूचना व जानकारी का संचार बखूबी कर रहा है।

उन्होंने प्रेस दिवस का थीम ‘प्रेस का बदलता स्वरूप’ पर अपने वक्तव्य में कहा कि संविधान में सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हैं। आज प्रेस का स्वरूप समय के साथ काफी बदल गया है सूचनाओं के आदान प्रदान में न केवल तेजी आई है बल्कि इसका वॉल्यूम में भी वृद्धि हुई है , नई तकनीक ने भी प्रेस के स्वरूप को बदला है ऐसे में कुछ नए रास्ते निकलने के साथ नयी चुनौतियां भी प्रेस के समक्ष आई है।
उन्होंने कहा कि मीडिया समाज का प्रतिबिंब है और इसलिए यह जरूरी है कि मीडिया सामाजिक मुद्दों को बिना किसी भय के और पक्षपात के जनता के सामने उजागर करे। तथा गम्भीर तथ्यपरक पत्रकारिता के लिए आज भी समाज में उतनी ही अधिक मांग है जितनी पहले हुआ करती थी।

इस वर्ष के दिवस का थीम ‘प्रेस का बदलता स्वरूप ‘ पर चर्चा करते हुए जिला भर से आये हुए पत्रकारों ने अपने अपने विचार रखे तथा प्रेस की विश्वसनीयता को बरकरार रखने तथा लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में अपनी सशक्त भूमिका अदा करने पर भी मंथन किया।

चर्चा में भाग लेते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष धनेश गौतम, श्याम कुल्लवी, ताराचंद थरमाणि, लवलीन थरमाणि,धर्मचन्द यादव, प्रिया आदी ने अपने विचार रखे।

सहायक लोक संपर्क अधिकारी जय प्रकाश शर्मा ने अपने वक्तव्य में मुख्यातिथि सहित समस्त पत्रकार समुदाय का स्वागत प्रेषित किया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब कुल्लू के आजीवन मानद सदस्य दिनेश सेन सहित जिला के विभिन्न पत्रकारों ने शिरकत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *