सुरभि न्यूज़ ब्युरो
पतलीकूहल (कुल्लू), 22 नवम्बर
आज सुबह इको कार एचपी 38बी-5876 शेग़ली से पतलीकूहल की ओर आ रही थी। कार में सेस राम पुत्र चमन लाल गांव सोखनी डाकघर बड़ाग्रां और सुख राज पुत्र बल राज गांव दारछा डाकघर बड़ाग्रां जिला कुल्लू सवार थे, जबकि सेस राम गंभीर घायल हो गया।
हादसे में सुख राज को मामूली चोट आई है। सुख राज ने बताया कि जीरो प्वाइंट पर अचानक सेस राम ने कार से नियंत्रण खो दिया और इको वैन लगभग 60 फुट नीचे लुढ़क गई। सेस राम वैन के नीचे दब गए।
स्थानीय लोगों की सहायता से सेस राम को बाहर निकाला गया। इस हादसे में सेस राम को गहरी चोट आई है। दोनो को पतलीकूहल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां सेस राम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सको ने कुल्लू अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में उपचार के दौरान सेस राम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पतलीकूहल थाना में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।