सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
छोटाभंगाल तथा चौहार घाटी में द हंस फाउन्डेशन द्वारा समय–समय पर स्वास्थय संबंधी शिविर का आयोजन किए जा रहा है वहीँ लगभग दो वर्षो से दोनों क्षेत्रों के गाँव–गाँव में जाकर मुफ्त मोबाइल स्वास्थय सेवा प्रदान कर रहे है।
हंस फाउन्डेशन की मुफ्त स्वास्थय सेवा प्रदान करने के चलते बड़ा ग्रां पंचायत के निवासी व पूर्व उपप्रधान रूप लाल गत वर्ष नवम्बर माह से द हंस फाउन्डेशन की विभिन्न गतिविधियों मे निस्वार्थ भाव से सहयोग कर रहे हैं। उनके इस सहयोग को देखते हुए द हंस फाउन्डेशन ने वर्ष 2023 नवम्बर को नई दिल्ली में द हंस फाउन्डेशन द्वारा मनाई गई अपनी 15वीं वर्ष गाँठ के दौरान महाकाल इकाई द्वारा रूप लाल को चेंज मेकर आबार्ड से नवाजा गया है।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अंकुश शांडिल ने बताया कि समाज सेवक रूप लाल द हंस फाउन्डेशन की टीम के साथ निश्वार्थ भाव से जुड़े हुए हैं तथा वे गत वर्ष से वर्फ व बरसात के समय इन भी अपनी सेवा देने के लिए महाकाल की टीम ने उन्हें नई दिल्ली में चेंज मेकर आवार्ड से नवाजा है।
द हंस फाउन्डेशन द्वारा समाज सेवक रूप लाल को आवार्ड दिए जाने पर बड़ा ग्रां पंचायत के लोगों में खुशी छा गई है। समूची छोटाभंगाल घाटी के लोगों द्वारा रूप लाल को बधाई संदेश देने का तांता लगा हुआ है। बड़ा ग्रां के बवंत सिंह, जसवंत सिंह, मोहर सिंह, खुशी राम, गोपाल सिंह, भीम सिंह, मदन लाल आदि लोगों ने रूप लाल को आवार्ड मिलने के लिए बधाई दी है वहीँ द हंस फाउन्डेशन टीम का आभार जताया है।