सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
फरीदाबाद, हरियाणा
राज कुमार चौधरी, अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी को एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में चौधरी भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का नवरत्न उद्यम एनएचपीसी में अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। एक अनुभवी पेशेवर, चौधरी के पास विद्युत क्षेत्र और जलविद्युत विकास के क्षेत्र में 35 वर्षों से अधिक का समृद्ध और व्यापक अनुभव है। आपके पास जलविद्युत परियोजना के विकास की संकल्पना से लेकर कमीशनिंग तक के सभी पहलुओं में विशेषज्ञता और गहन ज्ञान है और उन्होंने भारत और भूटान में जलविद्युत के विकास में योगदान दिया है।
चौधरी बीआईटी सिंदरी से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और उन्होंने मैनेजमेंट में एडवांस डिप्लोमा भी अर्जित किया है। आपने वर्ष 1989 में झारखंड के कोयल कारो जलविद्युत परियोजना में प्रोबेशनरी एक्जीक्यूटिव (सिविल) के पद से एनएचपीसी में अपनी सेवा की शुरुआत की। 7 अगस्त 2024 को एनएचपीसी के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक का पदभार संभालने से पहले अपने उत्कृष्ट करियर में श्री चौधरी ने एनएचपीसी में विभिन्न पदों पर कार्य किया है, जिसमें एनएचपीसी के निदेशक (तकनीकी) का पद भी शामिल है। चौधरी ने भूटान में मंगदेछू और पुनात्सांगछू-॥ जलविदयुत परियोजनाओं में निदेशक (तकनीकी) के पद पर भी कार्य किया है।
चौधरी ने कलपोंग जलविद्युत परियोजना की संकल्पना से लेकर कमीशनिंग तक कार्य किया। यह परियोजना निर्धारित समय से 16 महीने पहले चालू की गई। एनएचपीसी के लिए यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि थी क्योंकि यह परियोजना अंडमान एवं निकोबार के एक सुदूरवर्ती द्वीप में अवस्थित थी। चौधरी ने सिक्किम में तीस्ता- जलविद्युत परियोजना (510 मेगावाट) और भूटान में मांगदेछू जलविद्युत परियोजना (720 मेगावाट) को चालू करने में सक्रिय भूमिका निभाई है। चौधरी ने विशेषज्ञ सदस्य के रूप में भूटान में 1020 मेगावाट ताला जलविद्युत परियोजना के एचआरटी की मरम्मत के कार्यों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।