सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
चौहार घाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में वर्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बरोट गाँव के निवासी व पूर्व अधीक्षण अभियंता राजमल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। पाठशाला में पहुँचते ही स्कूल स्टाफ, स्कूली बच्चों व स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा मुख्यातिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। मुख्यातिथि ने मां सरस्वती मां की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया। पाठशाला में कार्यरत हिंदी प्रवक्ता कृष्ण चंद ने मंच संचालक के रूप में अपनी बेहतर भूमिका निभाई। पाठशाला के प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर ने मुख्यातिथि को टोपी, मफलर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया वहीँ मुख्यातिथि के साथ उनकी पत्नी शीला देवी को भी स्कूल स्टाफ द्वारा शौल देकर सम्मानित किया । मुख्यातिथि के मनोरंजन के लिए स्कूली छात्राओं द्वारा देश भक्ति व पहाड़ी नाटियां पेश की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य राजकुमार ठाकुर ने मुख्यातिथि के समक्ष पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि राजमल ठाकुर ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज उन्हें बेहद खुशी जताई है कि जिस पाठशाला में उन्होंने शिक्षा ग्रहण की है आज उसी पाठशाला में उन्हें इस विशेष कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बनकर आना उन्हें गर्व की बात है। उन्होंने इस विद्यालय के उस समय के उन तत्कालीन अध्यापकों को तहदिल से प्रणाम किया जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने इस मौके पर बधाई दी है और हमेशा ही हर क्षेत्रों में आगे ही बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि प्रधानाचार्य द्वारा पढ़ी गई वार्षिक रिपोर्ट को मद्धेनज़र रखते हुए यह पाठशाला सही मायने में ही दिन प्रतिदिन प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा है। उसके बाद मुख्यातिथि ने विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पाठशाला के कई मेधावी बच्चों को पाठशाला की ओर से ईनाम बाँट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुखायातिथि राजमल ठाकुर ने अपनी और से 20 हज़ार रुपये की नगद धनराशि प्रधानाचार्य को भेंट की। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी शीला देवी, स्कूल प्रबन्धन कमेटी की प्रधान वन्दना देवी, पूर्व प्रधान सोमा देवी, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी के प्रधानाचार्य अमीं चंद ठाकुर, उच्च पाठशाला वरधान के मुख्यातिथि जितेन्द्र कुमार, पूर्व सूबेदार बलवीर ठाकुर, पूर्व सूबेदार रामदेव, पूर्व फोरमेन मंगत राम, प्यार चंद गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
चौहार घाटी के अंतर्गत आने वाली खलैहल पंचायत में पड़ने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुटगढ़ में भी वीरवार के दिन वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। मुख्यतिथि का पाठशाला पहुंचने पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य वीरभद्र सिंह ठाकुर व अन्य स्टाफ तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। मंच पर विराजमान होने के उपरांत मुख्यतिथि को पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य वीरभद्र सिंह ठाकुर ने स्मृति चिन्ह, टोपी तथा मफलर पहनाकर सम्मानित किया। उसके उपरांत पाठशाला की स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधान सुंदर सिह ने स्वागत भाषण दिया। मुख्यतिथि के मनोरंजन के लिए पाठशाला के बच्चों द्वारा नाटी, एकल गायन तथा नाटक की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने पाठशाला की वर्षभर की विभिन्न गतिविधियों की वार्षिक रिपोट पढ़ी। इस समारोह में भारी संख्या बच्चे तो उपस्थित थे वहीं अविभावक भी भारी संख्या में मौजूद थे। मुख्यातिथि ने अपनी और से ग्यारह हजार रुपये की नगद राशि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पाठशाला के प्रधानाचार्य को भेंट की साथ ही राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुटगढ़ के बच्चों को ग्यारह सौ रुपये दिए वहीं स्कूल प्रबंधन कमेटी के प्रधानसुन्दर सिंह ने इक्कावन सौ रुपये देने की घोषणा की। पाठशाला में विभिन्न गतिविधियों में अब्बल रहने वाले मेधावी बच्चों को पाठशाला की ओर से मुख्यातिथि ने अपने कर कमलों से ईनाम बांटकर सम्मानित किया।