सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
फरीदाबाद, हरियाणा
सतत विकास को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एनएचपीसी लिमिटेड ने अपने निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ इंस्टीट्यूट (जीजीजीआई) के साथ 28 नवंबर, 2024 को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। एनएचपीसी के कार्यपालक निदेशक (आरईजीएच) वी.आर. श्रीवास्तव और जीजीजीआई के कंट्री हेड सौम्य प्रसाद गरनाइक ने एनएचपीसी के निदेशक (कार्मिक) उत्तम लाल और जीजीजीआई के सलाहकार डॉ. डी.के. खरे की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह में उपस्थित रहे।
इस सहयोग का उद्देश्य एग्रोवोलटिक्स, ग्रीन हाइड्रोजन और संधारणीय वित्तपोषण कार्यनीतियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए नवोन्मेषी स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देना है। ये पहल, भारत को लो कार्बन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर करने के साथ-साथ जलवायु चुनौतियों से निपटने के लिए एनएचपीसी के सुदृढ़ अनुसंधान एवं विकास संबंधी प्रयासों का हिस्सा हैं।
इस साझेदारी के तहत, एनएचपीसी और जीजीजीआई अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों की खोज करने, कृषि पद्धतियों के साथ नवीकरणीय ऊर्जा समाधानों को एकीकृत करने और हरित परियोजनाओं में निवेश को बढ़ावा देने के लिए साथ मिलकर कार्य करेंगे। यह पहल पेरिस समझौते के अंतर्गत भारत के व्यापक जलवायु लक्ष्यों और नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप भी है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए, उत्तम लाल, निदेशक (कार्मिक), एनएचपीसी ने कहा, “यह साझेदारी नवीन स्वच्छ ऊर्जा समाधानों को अपनाने और संधारणीय विकास का समर्थन करने के लिए एनएचपीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जीजीजीआई की विशेषज्ञता और नवीकरणीय ऊर्जा में एनएचपीसी की विरासत के साथ, हम हरित भविष्य की दिशा में प्रभावशाली योगदान देने के लिए तत्पर हैं।” यह समझौता ज्ञापन, स्केलेबल और प्रभावशाली हरित ऊर्जा समाधानों का मार्ग प्रशस्त करने के लिए कार्यनीतिक सहयोग की शुरुआत का परिचायक है तथा एनएचपीसी और जीजीजीआई भावी पीढ़ियों के लिए एक संधारणीय, ऊर्जा-सुरक्षित भविष्य बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध करते हैं।
एनएचपीसी के बारे में: –
एनएचपीसी लिमिटेड देश की अग्रणी जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार का नवरत्न उद्यम है। जलविद्युत, सौर और पवन परियोजनाओं के सुदृढ़ पोर्टफोलियो वाली एनएचपीसी देश के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। जीजीजीआई के बारे में: ग्लोबल ग्रीन ग्रोथ इंस्टीट्यूट एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है जो कि हरित ऊर्जा और जलवायु लचीलेपन की पहलों पर ध्यान केंद्रित करके विकासशील और उभरते देशों में संधारणीय आर्थिक विकास को समर्थन और बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।