Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
हिमाचल संस्कृत अकादमी की खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता राजकीय कन्या विद्यालय आनी में आयोजित की गई थी। जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला निगान की छात्रा अक्षिता ने श्लोक गायन प्रतियोगता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अक्षिता को ईनाम के रूप में 1100 रुपये की धनराशि और एक ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। जबकि गीतिका गायन में भी चतुर्थ स्थान प्राप्त कर पांच सौ रुपये की धनराशि के साथ प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
विद्यालय के सभी अध्यापकों और संस्कृत अध्यापक ने छात्रा को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।