सुरभि न्यूज़
आनी
केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला आनी में मंगलवार को खण्ड स्तरीय विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य पर समग्र शिक्षा के तहत एक दिवसीय खेल कूद के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परियोजना अधिकारी एव्ं जिला उच्च शिक्षा उपनिदेशक अमर चन्द चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी शांति देवी वंसल ने की। इस कार्यक्रम में खण्ड के 50 से अधिक बच्चों और अभिभावकों ने भाग लिया। इस मौके पर दिव्यांग बच्चों के प्रोत्साहन व उनके आत्म सम्मान के लिए म्युजिकल् चेयर रेस, कविता वाचन, संगीत तथा थ्रो वाल आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें खण्ड आईडी सम्वन्यक यश पाल ठाकुर , जेबीटी अध्यापक लाल चन्द शर्मा, सीएचटी आनी प्रकाश चन्द कौशल तथा पीएम श्री जमा दो स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्यामा नंद विशेष रूप से मौजूद रहे। । इस मौके पर दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में राजकीय प्राथमिक पाठ्शाला निग़ान् की छात्रा यूविका ठाकुर, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला आनी के छात्र अक्षित आर्थन, तथा राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश के छात्र आयुष ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत मुख्यातिथि अमर चन्द चौहान के द्वारा सम्मानित किया।