छोटा भंगाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटा भंगाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोहारडी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। समारोह में अनुसूचित जनजाति के प्रदेशा उपाध्यक्ष रविन्द्र विट्टू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि स्कूल स्टाफ, स्कूल प्रबन्धन कमेटी, स्कूली बच्चों तथा स्थानीय लोगों द्वारा फूलमालाओं से मुख्यातिथि का स्वागत किया।

पाठशाला के प्रधानाचार्य अमीं चंद ठाकुर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह, टोपी और मफलर देकर सम्मानित किया। स्कूली बच्चों द्वारा पहाड़ी नाटियां प्रस्तुत की गई। प्रधानाचार्य अमीं चंद ठाकुर ने मुख्यातिथि के समक्ष स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत करने के साथ पाठशाला में आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में भी अवगत करवाया।

तिथि रविन्द्र विट्टू ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ हर क्षेत्र में आगे रहने की अपील की।विद्यार्थी कड़ी मेहनत कर अपना हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। उन्होंने स्कूल प्रशासन से भी अपील की कि स्कूलों में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिससे विभिन्न गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाले बच्चों का खूब मनोबल बढ़ता है।

मुख्यातिथि ने पाठशाला में विभिन्न गतिविधियों में अब्बल रहने वाले बच्चों को ईनाम देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य की मांग पर मुख्यातिथि ने पाठशाला के अतिरिक्त भवन तथा पाठशाला की वविभिन्न समस्याओं को सुलझाने का विशवास दिलवाया है। पाठशाला की एक होनहार छात्रा दुर्गा देवी जिसका हाल ही में राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है छात्रा के लिए मुख्यातिथि रविन्द्र विट्टू ने उसके मनोबल बढ़ाने के लिए अपनी ओर से 21 सौ रुपये की नगद धनराशि प्रदान की।

इस मौके पर मुख्यातिथि के साथ विकास राणा, बैजनाथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष सीता राम, छोटाभंगाल कांग्रेस के प्रभारी मदन ठाकुर, छोटाभंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ गुड्डू, उपाध्यक्ष सुदर्शन कुमार, पोलिंग पंचायत के प्रधान रूप चंद, उपप्रधान छांगा राम, स्वाड़ पंचायत के उपप्रधान एस के ठाकुर, पूर्व प्रधान लाल सिंह, स्थानीय बीडीसी सदस्य शांता कुमारी,
लोआई पंचायत के प्रधान सुरिंद्र कुमार, महाविद्यालय मुल्थान के एनएसयूआई के अध्यक्ष कार्तिक, शान्ता कुमार, राजीव कुमार, पूर्व प्रधान मेहर सिंह, पूर्व उपप्रधान धर्म चंद आदि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *