Listen to this article
सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू, 10 दिसंबर
कुल्लू जिला के आनी के श्वाड-निग़ान सड़क मार्ग पर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायल हुए लोगों का राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने जानकारी देते हुए बताया कि करसोग से आनी की तरफ जा रही एक निजी बस, 10 दिसंबर को प्रातः: 11. 30 बजे आनी के श्वाड-निग़ान सड़क मार्ग पर शकैलड़ नामक स्थान के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बस में लगभग 25 से 30 लोग सवार थे।
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही आनी प्रशासन मौके पर तुरंत रवाना हो गया है। फिलहाल अभी तक मिली सूचना के अनुसार चालक सहित तीन लोगों की मौत हुई है जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस प्रशासन व एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अन्य घायलों को आनी अस्पताल लाया गया। कुछ गंभीर रूप से घायलों को रामपुर और शिमला रेफर किया जा रहा है। बस में हुए घायलों को 5-5 हजार की फौरी राहत और मृतकों के परिवार को 25000 की फौरी राहत प्रदान की जा रही है।