सुरभि न्यूज़
कुल्लू, 10 दिसंबर
हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की प्रदेश स्तर की विशेष बैठक मंडी में दिनांक 3 दिसंबर 2024 को बुलाई गई थी जिसमें प्रदेश के सभी 12 जिलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
सिविल पेंशनर्ज एण्ड सोशल वेलफेयर एसोशिशन कुल्लू के अध्य्क्ष सैसे राम ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि इस वर्ष अखिल भारतीय पेंशनर्स दिवस जिला स्तर पर ही 17 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा। अतः जिला कुल्लू औऱ जिला लाहौल स्पीति पेंशनर्स एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन भी यह दिवस 17 दिसंबर को देव सदन ढालपुर में मनाने का निर्णय लिया है।
दोनों जिलों के पेंशनर्स व फैमिली पेंशनरों से अनुरोध है कि वे उक्त दिनांक को ढालपुर देव सदन में इस दिवस को सफलतापूर्वक मनाने हेतु अवश्य बढ़ चढ़ कर भाग लेने कृतार्थ करें और पेंशनरों का मनोबल बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करे।