Listen to this article
सुरभि न्यूज़
केलंग, 10 जनवरी
जिला बाल संरक्षण इकाई लाहौल एवम स्पिति द्वारा ग्राम वीलिंग मे बाल अधिकारों पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान जंगपो की अध्यक्षता मे बालकों के अधिकारों व संरक्षण अधिनियम, योजनाओं पर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया
शिविर में संरक्षण अधिकारी संस्थागत जोगिंदर् कुमार ने किशोर न्याय एवम संरक्षण अधिनियम 2015-16, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 व 19, जिला बाल संरक्षण इकाई की भूमिका इत्यादि विषयों पर लोगोँ को जागरुक किया
आयुष विभाग से जिला आयुष अधिकारी डॉ वनीता शर्मा ने आयुष विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना सुप्रजा, व्योमित्र, आयु विधा, करुन्य, सर्वोदय योग तथा आयुष मेडिकल मोबाइल आदि विषयों पर जानकारी दी।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ हीरा नंद ने युबाओं को नशे से दूर रहने के उपाय, बाल विवाह, बाल श्रम इत्यादि विषयों पर जानकारी दी। इसके अलावा क्षेत्रीय अस्पताल केलॉग व आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
शिविर में चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प लाइन 1091 व गुड़िया हेल्प लाइन की उपयोगिता के बारे मे जानकारी दी गई। कार्यशाला के अंत में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान जंगपो ने बाल अधिकारों की भूमिका के बारे में अपनी बात रखी तथा संदेश दिया की सभी लोगोँ को समय रहते बाल अधिकारों के प्रति सजग व संवेदनशील रहना होगा और किशोरों को सुरक्षित व पारिवारिक मौहौल प्रदान करने मे सहयोग करना होगा।