जोगिंदर नगर के विकास कार्यों पर पिछले कई वर्षों से लगातार लगा है ग्रहण – कुशाल भारद्वाज

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

जोगिंदर नगर, 28 जनवरी

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की जोगिंदर नगर लोकल कमेटी की बैठक को संबंधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिवालय सदस्य एवं मंडी जिला सचिव कुशाल भारद्वाज ने कहा कि जोगिंदर नगर के विकास पर पिछले कई वर्षों से लगातार ग्रहण लगा है। पिछली भाजपा सरकार के दौरान जो विकास कार्य जोगिंदर नगर में ठप्प पड़े थे और भ्रष्टाचार बढ़ रहा था, उन विकास कार्यों को कांग्रेस वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गति मिलने और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने की जनता को उम्मीद थी, लेकिन जोगिंदर नगर में सारे विकास कार्य ठप्प पड़े हैं और भ्रष्टाचार के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जोगिंदर नगर में सड़कों की बेहद खस्ता हालत है, पेयजल की भारी किल्लत है और लोगों से पानी के बिलों के माध्यम से वसूली हो रही है। बसों की भारी कमी है, पुराने कई रूट बरसों से बंद हैं और नई बसें लगवाने के लिए बीसियों बैठकें कर जो सुझाव 2 वर्ष पूर्व मांगे गए थे उन पर कोई काम नहीं हुआ है।

स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी हैं। कई बरसों से अस्पताल में एमडी नहीं हैं तथा ई.एन.टी सहित कई विशेषज्ञ डॉक्टर्स नहीं हैं। 18 साल से सोनोग्राफर का पद भरा नहीं गया है और अल्ट्रासाउंड मशीन जंग खा रही है।

 

स्कूलों में शिक्षकों के अनगिनत पद खाली पड़े हैं तथा दूरदराज के स्कूल बंद किए जा रहे हैं, जिससे गरीब परिवारों के बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। जनता पर बोझ डालने, जरूरी सेवाओं को पंगु बनाने, रोजगार न देने तथा भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस की प्रदेश सरकार व भाजपा की केंद्र सरकार तथा पूर्व प्रदेश सरकार में कोई भिन्नता नजर नहीं आती है।

माकपा लोकल कमेटी का मानना है कि जो चिट्टा माफिया भाजपा राज में सत्ताधारी नेताओं की अगल बगल रहते Qq। वही लोग आज कांग्रेस नेताओं की अगल बगल रहते हैं। क्षेत्र के युवा चिट्टे की गिरफ्त में हैं और इस नशे से कई घर उजड़ रहे हैं, लेकिन शासन व प्रशासन बेफिक्र नजर आता है।

माकपा की जोगिंदर नगर लोकल कमेटी के सचिव रविंदर कुमार ने बताया कि आज माकपा कार्यालय जोगिंदर नगर में नरेश धरवाल की अध्यक्षता में माकपा की लोकल कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें जनता से जुड़े मुद्दों सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा, रोजगार, परिवहन तथा जमीन व खेती से जुड़े मुद्दों पर गांव गांव अभियान चलाने तथा आंदोलन शुरू करने की योजना बनाई गई।

Qqइसी कड़ी में 4 फरवरी को जोगिंदर नगर में जमीन व खेती से जुड़े मुद्दों पर होने जारहे किसानों के अधिवेशन को माकपा ने समर्थन व सहयोग देने का निर्णय लिया है। 20 फरवरी से पहले करती की सभी इकाइयों की बैठकें भी आयोजित की जाएंगी। बैठक में कुशाल भारद्वाज, रविंदर कुमार, सुदर्शन वालिया, नरेश धरवाल, मोहन सरवाल, बालक राम, तिलक राज, रूप सिंह आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *