सुरभि न्यूज़
कुल्लू
जिला कुल्लू के सैंज नदी में आई बाढ़ और बांध का पानी छोड़ने के कारण 31 जुलाई 2024 को सैंज बकशाहल मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिस कारण बकशाहल गांव के लगभग 40 परिवार सड़क सुविधा से वंचित हो गए थे जिसमें खासकर स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
ऐसे में सैंज वैली विकास समिति और ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन प्रशासन ने भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया। ऐसे में पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण 2 और चरण 3 के सहयोग से अब यह मार्ग यातायात के लिए बहाल हो रहा है। पिछले 13 दिनों से एनएचपीसी की मशीनरी और टिप्पर द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य चल हुआ है।
स्थानीय निवासी चूड़ामणि ने बताया कि पिछले वर्ष बाढ़ आने और नदी में बांध का पानी छोड़ने के कारण बक्साहाल रोड पूर्ण रूप से पानी में बह गया था जिस कारण हमें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन अब एनएचपीसी के सहयोग से बक्शाहल सड़क बहाल हो रही है। हम उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। वही वार्ड पंच विद्या देवी ने कहा कि पार्वती जल विद्युत परियोजना के सहयोग से यहां पिछले दो सप्ताह से मशीनरी भेजी हैं और बक्शाहल का कार्य जोरों से चला हुआ है। जल्दी ही सड़क मार्ग यातायात के लिए बहाल हो जाएगा। उन्होंने पार्वती जल विद्युत परियोजना का आभार व्यक्त किया है।
वहीं सैंज वैली विकास समिति के अध्यक्ष बुधराम ने बताया कि पिछले 7 महीना से मार्ग बंद होने के कारण ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन कई बार सैंज वैली विकास समिति जिला प्रशासन से मिली भले ही देर से सही लेकिन अभी उपयुक्त कुल्लू ने पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण दो और तीन के ईडी और जीएम को फोन किया और जिस कारण बकशाहल में पिछले 13 दिनों से मशीन और टीपर लगे हैं और दो-तीन दिन के अंदर हमारा मार्ग बहाल हो जाएगा। इसलिए हम सभी बक्शाहल और सैंज वैली विकास समिति जिला प्रशासन और एनएचपीसी के कार्यपालक निदेशक निर्मल सिंह और एनएचपीसी चरण 3 के महाप्रबंधक प्रकाश चंद और चरण 2 के महाप्रबंधक रणजीत सिंह और ठेकेदार ओम प्रकाश ठाकुर व गोविंद सिंह ठाकुर का सहयोग देने के लिए आभार जताया है।