सुरभि न्यूज़
चान्दपुर, बिलासपुर
कल्याण कला मंच की नियमित मासिक कला कलम संगोष्ठी 08 फरवरी को औहर स्थित ऐतिहासिक और प्राचीन ठाकुरद्वारा परिसर में होनी तय हुई है। मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 बजे से 02 बजे तक होने वाली संगोष्ठी के प्रथम सत्र में विचार मंथन प्रधान की अध्यक्षता में होगा जबकि द्वितीय सत्र में कला के विभिन्न रंगों से सराबोर कला कलम संगोष्ठी होगी जिसमें जिला के हर क्षेत्र से उपस्थित कलाकार और कलमकार अपनी अपनी प्रस्तुतियां पेश करेंगे।
द्वितीय सत्र में अध्यक्षता मंच के वरिष्ठतम सदस्य करेंगे जबकि मुख्य अतिथि औहर पंचायत की प्रधान प्रेम लता ठाकुर और विशिष्ट अतिथि पंचायत उप प्रधान रणजीत वर्धन होंगे। कार्यक्रम के दोनों सत्रों में मंच संचालन महासचिव तृप्ता कौर मुसाफिर करेंगी जबकि व्यवस्था अमरनाथ धीमान करेंगे।