सुरभि न्यूज़
मुल्थान, छोटाभंगाल
राजकीय महाविद्यालय मुल्थान, जिला कांगड़ा में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का सफल समापन हुआ। इस शिविर में एनएसएस स्वयंसेवियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया, जिनमें व्यक्तिगत साफ-सफाई, करियर काउंसिलिंग, एंटी ड्रग अभियान, योग ध्यान, साइबर क्राइम जागरूकता और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। इसके अलावा, स्वयंसेवियों ने बारोट और मुल्थान गांवों की साफ-सफाई की और स्थानीय लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया।
समापन समारोह पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार ने शिविर के सफल आयोजन पर एनएसएस प्रभारी डॉ अनमोल को बधाई दी और छात्रों से राष्ट्र सेवा, समाज सेवा और मानव सेवा करने के लिए तैयार रहने का आग्रह किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो अभिषेक सिंह, प्रो ऋषभ चौहान और सरण सिंह भी उपस्थित रहे।