सुरभि न्यूज़
मंडी, 20 फरवरी
भारतीय डाक विभाग ने अपने डाक बीमा पॉलिसी धारकों के लिए विशेष अवसर दिया है। डाक विभाग ने पिछले पांच वर्षों से प्रीमियम न भरने के कारण बंद हुई डाक जीवन बीमा (पीएलआई) और ग्रामीण डाक जीवन बीमा (आरपीएलआई) पॉलिसी धारकों को फिर से पॉलिसी क़ो सक्रिय करने का विशेष अवसर प्रदान करने का मौका दिया है।
डाक अधीक्षक मंडी मण्डल मंडी संजय कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक विभाग बीमाधारक द्वारा किस्त जमा न करवाने के कारण बंद हो चुकी बीमा पॉलिसियों क़ो फिर से सक्रिय करने के लिए 01 मार्च से 31 मई 2025 तक विशेष छूट अभियान चलाएगा। इसके तहत बंद पॉलिसियों को दोबारा सक्रिय करने पर अतिरिक्त शुल्क में विशेष छूट दी जाएगी।
इस विशेष योजना के तहत एक लाख तक की देय किस्त राशि पर 25 फीसदी (अधिकतम 2,500) की छूट दी जाएगी। एक लाख से तीन लाख तक की देय किस्त राशि पर 25 फीसदी (अधिकतम 3,000) जबकि तीन लाख से अधिक की देय किस्त राशि पर 30 फीसदी (अधिकतम 3,500) की छूट मिलेगी
उन्होंने बताया कि मंडी डाक मंडल के अंतर्गत मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में कुल 4,483 बीमा पॉलिसियां बीमा धरकों द्वारा किस्त जमा न करवाने के चलते बंद हो चुकी हैं। इनमें मंडी जिले में सबसे अधिक 1,614 बीमाधारकों की पॉलिसी बंद हो चुकी है। कुल्लू जिले में 1,511, सुंदरनगर में 1,313 और केलांग (लाहौल-स्पीति) में 45 बीमाधारकों की पॉलिसी लैप्स हुई है।